पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंराजस्थान के राइट टू हेल्थ बिल का विरोध अब राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी शुरू हो गया है। सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले आगर के डॉक्टरों ने भी इस बिल का विरोध करते हुए छावनी नाक चौराहा पर धरना दिया।
साथ ही रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर रवि कुमार सिंह को ज्ञापन सैंपा। वहीं आज पूरे दिन डॉक्टर्स अपने बाएं बाजू पर काली पट्टी बांधकर मरीजों का इलाज कर रहे है।
ज्ञापन में बताया कि इस बिल के प्रावधान के तहत यदि कोई गरीब भी निजी अस्पताल में पहुंच जाता है, तो उसका इलाज भी मुफ्त में अस्पताल और डॉक्टरों को करना होगा। जिसके भुगतान बाद में सरकार करेगी। इसके चलते निजी अस्पतालों का संचालन करना बेहद कठिन होगा। इसलिए तुरंत इस बिल को वापस लिया जाए, नहीं तो डॉक्टर हड़ताल करने पर मजबूर होंगे।
इस अवसर पर डॉ. संदीप चोपड़ा, डॉ. संदीप नहाटा, डॉ. विवेक मालानी, डॉ. बीसी बघेल, डॉ. संदीप परिहार, डॉ. सचिन रावल, डॉ. संजय जमालिया, डॉ. विकास ब्रिज, डॉ. इंतेश, डॉ. डीएस परमार, डॉ. शशांक सक्सेना, डॉ. अर्पणा सक्सेना, डॉ. रीना परिहार, डॉ. आरएल मालवीय, डॉ. सुनील पाटीदार, डॉ. विश्वास सहित चिकित्सक मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.