पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंबैजनाथ महादेव के अनन्य भक्त रहे जयनारायण जी उपाध्याय छोटे बापजी वकील साहब का जन्मोत्सव रामनवमी पर गुरूवार को बैजनाथ महादेव मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया गया। इसको लेकर भक्तों ने मंदिर परिसर में गर्भगृह के ठीक सामने लगी उनकी प्रतिमा की पहले गणेश उपाध्याय ने पंचामृत अभिषेक, पूजा की। पोशाक अर्पण कर विशेष श्रृंगार करवाया, तब जाकर परिसर को फूलों से आकर्षक रूप दिया।
नित्यानंद भक्त मंडल के इस कार्यक्रम में आगर सहित आसपास के भक्त बड़ी संख्या में शामिल हुए। बापजी के वंशज कार्तिकेय उपाध्याय ने बताया कि भक्त मंडल आगर और नित्यानंद ट्रस्ट ने बाप जी के जन्म उत्सव की एक सप्ताह से तैयारी की। इस दौरान मंदिर परिसर में रेलिंग का कार्य, कलाकार वैभव सोनी और निलेश सोलंकी ने बापजी की प्रतिमा को सुंदर स्वरूप देकर सौंदर्य करण का कार्य किया।
जयनारायण बापजी की वकील साहब के स्थान पर खुद महादेव में कोर्ट परिसर में उनकी जगह पैरवी की थी। एकमात्र मंदिर प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव का है, जहां भगवान के साथ भक्त की पूजा भी होती है। मंदिर गर्भगृह के ठीक सामने बैजनाथ महादेव के अनन्य भक्त रहे आगर में जन्मे जयनारायण बापजी की प्रतिमा लगी है, जहां वर्षों से भगवान के बाद भक्त की पूजा की जाती आ रही है।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर बापजी श्री के वंशज कार्तिकेय उपाध्याय एवं भक्त मंडल के सदस्य निलेश सोलंकी (मोनू), बाबा बैजनाथ धाम के पुजारी संतोष पुरी, मुकेश पुरी, भभूत पुरी, धर्मेंद्र पुरी, मनोज परमार, मधु जाजू सहित बडी संख्या में भक्त मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.