पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंआगर जिले के तनोडिया ग्राम में वर्षो से चैत्र की नवरात्रि दशमी के दिन रावण दहन की परम्परा चली आ रही है। परंपरा का निर्वहन करते हुए बार भी चैत्र दशहरे पर शुक्रवार देर शाम तनोडिया स्थित रावण टेकरी पर रावण का दहन किया गया।
गौरतलब है कि नगर में शारदीय नवरात्रि पर रावण के पुतले को पत्थरों से मारने की और चैत्र पक्ष रामनवमी के दुसरे दिन रावण का दहन करने की वर्षों पुरानी परंपरा है। शुक्रवार देर शाम यहां बडा मंदिर से भगवान श्रीराम लक्ष्मण की शोभायात्रा भजन कीर्तन के साथ प्रारंभ हुई, जिसमे हनुमान जी उनके पीछे बच्चों की सेना साथ चल रही थी। जो मस्जिद चौक, रामलीला चौक, सदर बाजार, नाका चौक होते हुए उज्जैन रोड स्थित दशहरा मैदान पहुंचीं, जहां श्रीराम ने बाण चलाकर रावण का दहन किया। नागरिकों ने जय जय श्री राम के नारे भी लगाए। इसके बाद शोभायात्रा यात्रा रामलीला चौक पहुंची, जहां भगवान श्रीराम का राज तिलक किया गया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में तनोडिया निवासी मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.