पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

भारत विकास परिषद ने लगाया स्वास्थ शिविर:150 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, स्वास्थ्य के प्रति रहना चाहिए जागरूक- एसपी कोरी

आगर मालवा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भारत विकास परिषद और स्व. गोपी बाई जयकिशन गिलडा (माहेश्वरी) की पुण्य स्मृति पर शुक्रवार को नरवल मार्ग स्थित पीतांबरा हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों ने 150 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

शिविर का शुभारंभ भारत माता, स्वामी विवेकानन्द जी व स्व. गोपी बाई की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर अतिथियों की ओर से किया गया। सुधा मेठी, शिरोमणि गिलड़ा, प्रीति खंडेलवाल, नेहा मंगल ने वन्दे मातरम् गान की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में मंचासिन मुख्य अतिथि नवागत एसपी संतोष कोरी, विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूसिंह चौहान भाजपा जिला अध्यक्ष चिन्तामण राठौर, नपा अध्यक्ष निलेश जैन पटेल, भूपेन्द्र सिंह गुर्जर, डॉ. महेश पाटिदार को श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। एसपी कोरी ने कहा की सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए व बुजुर्ग व्यक्तियों को समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करवाते रहना चाहिए।

जिससे की बीमारी कोई भी बड़ा रूप धारण नहीं कर सके व इस तरह के शिविरों का आयोजन होते रहना चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष राठौर ने कहा कि डॉक्टर भगवान का रूप होते है, उन्हें अपना कर्तव्य भली भाती निभाना चाहिए। नपा अध्यक्ष पटेल जैन पटेल ने नगर की साफ सफाई व प्लास्टिक डिस्पोजल का इस्तेमाल नहीं करने का आग्रह किया।

भारत विकास परिषद के अध्यक्ष कैलाश माहेश्वरी, कार्यक्रम में सयोजक राजेश मेठी, कोषाध्यक्ष महेंद्र माहेश्वरी, सचिव सुमित मंगल, डॉ. रूपेश भावसार, महेश माहेश्वरी, नरेंद्र मालानी, डॉ. विवेक मालानी, गिरिराज बंसिया, डॉ. बालाकृष्ण शर्मा, नटवर सुरजन, राजेश बागड़ी, पुरूषोत्तम कुंछल, पवन गोयल, पंकज गुप्ता, समीर गुप्ता सहित सदस्य मौजूद रहे। संचालक प्रांत के अधिकारी विनय मालानी ने किया व आभार महिला प्रमुख उमा शर्मा ने किया। जानकारी श्रीकांत माहेश्वरी ने दी।