पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

प्रसिद्ध तांत्रिक स्थली मां बगलामुखी मंदिर:अष्टमी पर उमडा आस्था का सैलाब, माता का पीताम्बर स्वरूप में हुआ मनमोहक श्रृंगार

आगर मालवा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

आगर मालवा जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर स्थित प्रसिद्ध तांत्रिक स्थली मां बगलामुखी मंदिर में चैत्र नवरात्री में विशेष रूप से हवन अनुष्ठान जारी है। बुधवार को अष्टमी होने से यहां आस्था का सैलाब उमड आया। हर कोई माता के दर्शन को ललाईत दिखाई दिया। इस दिन पीतांबर स्वरूप में माता का विशेष श्रृंगार किया गया।

सुबह से ही उमडी भक्तों की भीड मां के दर्शन, पूजन व हवन के लिए पहुंच रही हैं। मान्यता है कि पांच हजार साल पहले से स्थापित माता का मंदिर पांडव कालीन है। पाण्डवों ने मंदिर की स्थापना की थी। विश्व प्रसिद्ध तांत्रीक स्थली मां बगलामुखी मंदिर में हवन अनुष्ठान का विशेष महत्व है और यहां दूर दूर से श्रद्धालु हवन अनुष्ठान करने के लिए आते है।

विशेषकर नवरात्रि में हवन अनुष्ठान का विशेष महत्व माना गया है। कहा जाता है कि यहां हवन अनुष्ठान करने से हर मनोकामनाएं पुरी होती है। यहीं कारण है कि यहां राजनेता से फिल्मी कलाकार और बड़े-बड़े उद्योगपति भी बड़ी संख्या में माता के दर्शन और हवन अनुष्ठान को यहां आते रहे है।