पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंयुवती की मौत के मामले में अस्पताल से परिजन शव ले जाने के बाद मृतिका के निवास लक्ष्मणपुरा से शव यात्रा निकाली गई। शव यात्रा जैसे ही नगर के मुख्य सरकारवाड़ा चौराहा पहुंची, वहां वीएचपी बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने शव सड़क पर रख प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि युवती की मौत के जिम्मेदार पर सख्त कार्रवाई हो। उनके मकान जमींदोज किए जाएं। मामले में एसडीओपी मोनीका सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। उसके बाद प्रदर्शनकारी माने और शव लेकर वहां से निकल गए।
नाबालिग युवती का लिखा खत सौंपा
परिजनों ने मृतिका का लिखा एक खत पुलिस को कार्रवाई के लिए सौंपा था, जिसमें एक युवक का नाम लिखा होने की जानकारी एएसपी नवल सिंह सिसोदिया ने दी। उन्होंने बताया कि परिजन के आरोप और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हम कार्यवाही कर रहे हैं। जिस युवक का नाम खत में सामने आया है। उसे हमने राउंडअप पहले ही कर लिया है।
जिले का पुलिस फोर्स भी लगा
मामले को लेकर पुलिस सतर्क नजर आई और किसी भी घटना होने से रोकने के लिए जिले का पुलिस बल यहां तैनात किया गया है। जिसमें जिले के समस्त थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी को तैनात किया गया था। हांलाकि किसी प्रकार की कोई ऐसी परिस्थिति नहीं बनी, लेकिन जिले का पुलिस बल मौके पर तैनात दिखाई दिया।
कुएं से मिला था युवती का शव
आगर के लक्ष्मणपुरा आगर निवासी नाबालिग दो दिन पहले 26 मार्च से घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। उसके अपहरण की रिपोर्ट परिजन ने कोतवाली थाना आगर में की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया था, लेकिन मामले में पुलिस को सफलता नहीं मिल रही थी। पुलिस की कार्यवाही से नाराज परिजन ने वीएचपी बजरंग दल के साथ सोमवार को आगर थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया था। युवती की तलाश करने में पुलिस की लापरवाही जताते हुए पुलिस को 24 घंटे का समय दिया था।
अस्पताल में बड़ी संख्या विहिप बजरंग दल कार्यकर्ता
पुलिस ने जांच तेज करने के बाद युवती का शव मंगलवार सुबह भ्याना रोड स्थित भोला को बावड़ी स्थित कुएं से बरामद किया है। शव बरामद करने के बाद पुलिस मृतिका का शव जिला अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए लेकर आई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले में खुलासा हो पाएगा। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी सहित विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
हर एंगल से जांच कर रही पुलिस
एएसपी सिसोदिया ने बताया कि मामले में पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। र पुलिस सभी एंगल पर बारीकी से जांच कर रही है। जानकारी मिलने पर एएसपी नवल सिंह सिसोदिया, एसडीओपी मोनिका सिंह, थाना प्रभारी हरीश जाजूलकर भी पहुंचे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.