पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंरविवार को पुरानी कृषि उपज मंडी में अभा दसनामी गोस्वामी समाज की बैठक अभा दसनामी गोस्वामी समाज के प्रदेश सचिव डाॅक्टर नरेंद्र गिरी गोस्वामी ब्यावरा व समाज के जिलाध्यक्ष शिव गिरी गोस्वामी सामगी माना के नेतृत्व में आयोजित की गई। इसमें समाज हित में कई प्रस्ताव पारित किए गए। अप्रैल माह में आदि गुरु शंकराचार्य जी की जयंती बड़े पैमाने पर मनाने की सहमति बनी।
आदि गुरु शंकराचार्य जयंती वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाई जाती है। इस साल यह 25 अप्रैल को है। बैठक में जिला इकाई के उपाध्यक्ष हेमराज गिरी कांनड़, रामगिरी गोस्वामी सुसनेर, कैलाश भारती शाजापुर, डॉ बीजी गोस्वामी शाजापुर, रमेश भारती आगर, रामचंदर गिरी गोस्वामी आगर, समाज की युवा सेना के सदस्य सहित बड़ोंद, नलखेड़ा, तनोड़िया के समाजजन मौजूद रहें। जानकारी गोस्वामी समाज के मीडिया प्रभारी अनिलकिशोर गोस्वामी ने दी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.