पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

अपनी मांगों को लेकर श्रमिक संघ ने निकाली रैली:आशा, उषा व आशा सुपरवाइजरों ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

आगर मालवा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

अपने 14 सूत्रीय मांग को लेकर आशा, उषा व आशा सुपरवाइजर श्रमिक संघ की ओर से पिछले कई दिनों से हड़ताल की जा रही है। साथ ही लगातार मांग को लेकर ज्ञापन धरना भी दिया जा रहा है। मंगलवार को संघ ने पहले धरना स्थल छावनी गांधी उपवन में धरना दिया और फिर वहां से रैली के रूप में संघ सदस्य छावनी नाका चौराहा पहुंचे।

जहां उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरू सिंह चौहान को अपनी 14 सूत्रीय लंबित मांगों का ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमें 2 हजार मिलते हैं, जो कि नेता लोग चाय नाश्ते में ही उड़ा देते होंगे, लेकिन हम इन 2 हजार रुपए से पूरे महीने में कैसे अपना घर चलाएं।

जबकि शासन प्रशासन की ओर से हमसे जितना काम लिया जाता है, उसके आगे यह रुपया नाम मात्र का है। ऐसे में हमारी जायज मांग को पूरा करने के लिए हमारे साथ आकर मुख्यमंत्री के पास हमारी यह मांग पहुंचाएं।

इस अवसर पर संघ जिला अध्यक्ष रेखा अजमेरा, महामंत्री सीमा सूर्यवंशी, जिला संयोजक रेखा चौहान, जिला सलाहकार पवित्रा चंदेल, जिला संचालक धापू भिलाला सहित बड़ी संख्या में संघ सदस्य मौजूद रहे।