पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

नवनिर्मित भवन और डोम का लोकार्पण:अग्रवाल समाज ने समारोह पूर्वक किया कार्यक्रम, बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग

आगर मालवा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

अग्रवाल समाज विकास समिति आगर ने गुरुवार को राणी सती रोड स्थित अग्रसेन वाटिका में समाजजनों के सहयोग से नवनिर्मित 14 कमरे और डोम का लोकार्पण समारोह हुआ। इस आयोजन में विधि विधान से अग्रसेन महाराज का पूजन करने के बाद समाज के वरिष्ठ बालकृष्ण जिंदल के कर कमलों से लोकार्पण करवाया।

समाज के कोषाध्यक्ष अंकित सिंघल ने बताया कि पिछले एक वर्ष से वाटिका में भवनों के निर्माण और डोम निर्माण की प्रक्रिया चल रही थी, जो कि कार्य पूर्ण होने के बाद यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस निर्माण के बाद अब समाजजनों के साथ नगरवासियों को भी शादी समारोह सहित अन्य आयोजनों में परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा।

इस अवसर पर अग्रवाल समाज शहर अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, उपाध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल, सचिव सुरेश गोयल, कोषाध्यक्ष अंकित सिंघल, निर्माण सहयोग दीपक गुप्ता सहित अग्रवाल समाज शहर और छावनी के बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद रहे। आभार शैलेंद्र गर्ग और हरिनारायण गर्ग ने व्यक्त किया।