पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

चार बसों से रवाना हुए तीर्थ यात्री:जिले के 250 श्रद्धालु जगन्नाथपुरी की दर्शन कर 3 अप्रैल को लौटेंगे आगर

आगर मालवा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत बुधवार को आगर जिले से 250 यात्रियों का दल 4 बसों से जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुआ। इस दिन पुरानी नगर पालिका परिसर से यात्रियों का हार फुल पहनाकर स्वागत किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूसिंह चौहान एवं नपा अध्यक्ष निलेश जैन पटेल ने बसों का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यात्री आगर से शाजापुर जाएंगे और वहां से ट्रेन का सफर कर जगन्नाथपुरी दर्शन के बाद 3 अप्रेल को वापस लोटेंगे। दल के साथ पर्यवेक्षक के रूप में नायब तहसीलदार अरूण चंद्रवंशी और चार पटवारी अनुरक्षक के रूप में साथ रवाना हुए है। इस दल में 125 यात्री आगर अनुविभाग से और 125 यात्री सुसनेर अनुविभाग के शामील है। इस अवसर पर जगदीश गवली, योगेश योगी सहित तीर्थयात्रियों के परिजन और प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। जानकारी एसडीएम कार्यालय के बाबू सतीश सोनी ने दी।