पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

आगर मालवा में दो तस्कर गिरफ्तार:15 बोरी में भरा 196.72 किलो डोडाचूरा बरामद; कार और पिकअप वाहन भी जब्त

आगर मालवा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

डोडाचूरा की तस्करी कर रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 15 बोरी में भरा 196.72 किलो ग्राम डोडाचूरा बरामद हुआ है। बदमाशों से कार और पिकअप वाहन भी जब्त किया है। एक आरोपी फरार फरार बताया जा रहा है। इस पर एसपी संतोष कोरी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है।

थाना प्रभारी हरिश जेजुलकर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को बड़ौद रोड पर मालीखेडी पुलिया के पास पिकअप वाहन में डोडाचूरा होने की जानकारी पर पुलिस टीम भेजी थी। आरोपी एक शिफ्ट डिजायर कार से आगे निगरानी के लिए ले चल रहे थे। पिकअप वाहन में 15 बोरी में डोडाचूरा भरकर ले जा रहे थे। जिस पर पुलिस टीम ने वाहन को रोका तो कार चालक वाहन को दूर खड़ा कर फरार हो गया, लेकिन पिकअप वाहन को रोकने और उसमे 15 बोरी में रखा 196.72 किलो ग्राम डोडाचुरा बरामद किया।

आरोपी संदीप पिता मानसिंह बिजावत (22) निवासी मेलनिया थाना राघवी उज्जैन एवं ईश्वर पिता राघ़ौसिंह सौंधिया (36) निवासी कांगनीखेडा आगर से कब्जे से बरामद किया है। उनके खिलाफ एनडीपीए एक्ट के तहत कार्रवाई की जाकर फरार आरोपी देवेश निवासी दोबडा थाना डग राजस्थान सहित अन्य आरोपियों की पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में तरुण कुमार बोडके, अजय जाट, नरेन्द्रसिंह भाटी, राधेश्याम, भगवानसिंह, सुनिल नागर, दीपक सोलंकी की भूमिका रही। इन्हें एसपी कोरी ने पुरस्कृत करने की घोषणा भी की।