पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमाल और सेवा कर दरों की समीक्षा करने वाले मंत्रियों के एक समूह ने कई सेवाओं पर छूट को हटाने का प्रस्ताव दिया है। इसमें एक हजार रुपए से कम वाले होटल के कमरे और पांच हजार रुपए से ऊपर वाले अस्पताल के कमरे और वित्तीय क्षेत्र समेत कई सेवाएं शामिल हैं। जीएसटी काउंसिल की 28 जून की बैठक में इस सिफारिश पर फैसला हो सकता है। इलेक्ट्रॉनिक्स कचरे पर जीएसटी दर को पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने का प्रस्ताव है। जानकारी के अनुसार, जीओएम ने एक हजार रुपए से कम के होटल के कमरों पर 12 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाने का सुझाव दिया है। यह एक ऐसा कदम है, जो होटल उद्योग के एक बड़े हिस्से को जीएसटी के दायरे में लाएगा।
वर्तमान में एक हजार रुपए से कम किराए वाले होटल के कमरों पर कोई जीएसटी नहीं लगाया जाता है। जबकि 1,001 और 7,500 रुपए के बीच टैरिफ वाले कमरों पर 12 प्रतिशत और उससे अधिक महंगे कमरों पर 18% जीएसटी लगता है। जीओएम ने पेट्रोलियम और कोल-बेड मीथेन की खोज से संबंधित वस्तुओं और सेवाओं के लिए दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है। इन गतिविधियों पर अभी पांच फीसदी के न्यूनतम जीएसटी स्लैब पर कर लगता है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.