पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंपाटन के नौडीहा पंचायत सचिवालय का मनरेगा से संबंधित सभी कागजात व एक कम्प्यूटर सेट जलकर खाक हो गया है। जानकारी के अनुसार 21 जून के मुखिया के शपथ ग्रहण के बाद शनिवार को पंचायत सचिव अहमद हुसैन के द्वारा ग्रामीण सिंटू सिंह की उपस्थिति में सुबह 10:30 बजे पंचायत सचिवालय का मेन गेट का ताला खोला गया तो अंदर देखा गया कि रोजगार सेवक का कमरा खुला है व मनरेगा से संबंधित सभी दस्तावेज व एक कंप्यूटर सेट पुरी तरह से जला हुआ है। भवन का बिजली का तार नोचा हुआ पाया गया।
इसके बाद पंचायत सेवक द्वारा पाटन बीडीओ मनोज कुमार, मनरेगा बीपीओ, थाना प्रभारी, वर्तमान मुखिया रणजीत सिंह को जानकारी दी गई। पंचायत सचिव द्वारा बताया गया कि पंचायत सचिवालय के मुख्य गेट की चाभी पूर्व मुखिया, पंचायत सेवक व तेजस्विनी योजना के कर्मी जया देवी के पास रहता है। पंचायत सचिवालय का निरीक्षण एसआई दीपक कुमार द्वारा किया गया।
एसआई दीपक कुमार द्वारा बताया गया कि संबंधित मामले का पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। दोषी जो भी होंगे कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि साजिश के तहत मनरेगा के अभिलेख को जलाया गया है। जिला परिषद सदस्य जयशंकर सिंह द्वारा इसकी सूचना डीडीसी काे दी गई। मौके पर जिला परिषद जयशंकर सिंह, मुखिया रणजीत सिंह, पंचायत सेवक अहमद हुसैन व ग्रामीण उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.