पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंएक पिता ने अपनी पुत्री को जला कर मारने के संबंध में हरिहरगंज थाना में कांड संख्या 56/22 के तहत मामला दर्ज कराया है । दर्ज प्राथमिकी के अनुसार डालटनगंज कुंड मुहल्ला निवासी मुस्तकीम खलीफा ने कहा है कि उसकी पुत्री की शादी करीब 15 वर्ष पहले अररूआ खुर्द दर्जी मुहल्ला निवासी फिरोज अंसारी के साथ हुई थी, जहां उसकी पुत्री के मामा ससुर व उनके बेटे से जमीनी विवाद चल रहा था।
इसी विवाद को लेकर हमेशा झगड़ा करते थे। बीते 8 मई की रात्रि में उनकी पुत्री को किरासन तेल डालकर बदन में आग लगा दी। रिम्स में कई दिनों तक इलाज के बाद 4 जून को उसकी मौत हो गई। मामले में मृतका के मामा ससुर निजामुद्दीन खलीफा, मुस्लिम खलीफा, मामी सास नजमा खातुन, शकीला खातून सहित जुबेर खलीफा, इरफान खलीफा, सोनी खातुन,रिंकी खातून समेत 11 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी कराई गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.