पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

यूसीआईल में चट्टान गिरने से एक ठेका मजदूर की मौत:आक्रोशित मजदूरों ने आश्रितों के लिए मांगा मुआवजा और नौकरी

रांची10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मृतक मजदूर फकीर हांसदा - Money Bhaskar
मृतक मजदूर फकीर हांसदा

राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बागजाता यूरेनियम प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा हुआ है। काम के दौरान चट्टान गिरने ठेका मजदूर 40 वर्षीय फकीर हांसदा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। घटना बीती रात दो बजे की है। घटना के बाद काम काज ठप हो गया है।

इधर आक्रोशित मजदूरों ने खान प्रबंधक रोहित कुमार के कार्यालय के समक्ष शव को रख कर मुआवजा व यूसीआईल में स्थाई नौकरी की मांग की। मृतक भदूआ गांव का रहने वाला था। बता दें कि 1 सप्ताह पूर्व जादूगोड़ा के प्लांट में भी दुर्घटना के बाद एक स्थाई मजदूर की मौत हो गई थी और एक ठेका मजदूर जख्मी हो गया था। जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में अभी भी इलाज चल रहा है।