पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

मिस्त्रियों को दक्ष बनाने के लिए प्रशिक्षण शुरू:कौशल विकास  के लिए राज मिस्त्री प्रशिक्षण का उद्घाटन उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह द्वारा बुधवार को सदर प्रखण्ड सभागार में किया गया

लोहरदगा10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत युवाओं को कौशल विकास के लिए राज मिस्त्री प्रशिक्षण का उद्घाटन उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह द्वारा बुधवार को सदर प्रखण्ड सभागार में किया गया। योजना अन्तर्गत बड़े पैमाने पर आवास का निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही है। जिसमें बड़े पैमाने पर राज मिस्त्रियों की आवश्यकता होती है। जिले में प्रशिक्षित राजमिस्त्री की कमी है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिले के 295 अर्धकुशल मिस्त्रियों को दक्ष राजमिस्त्री के रूप में प्रशिक्षित करने के लिए 45 दिवसीय राज मिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। वैसे लाभुक जो आवास स्वीकृति के 01 वर्ष बाद भी अब तक आवास पूर्ण नहीं किए हैं, वैसे आवासों को प्रशिक्षु राज मिस्त्री द्वारा आवास का निर्माण पूर्ण कराया जाएगा।