पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मरकच्चो, डोमचांच व सतगावां प्रखंड के 652 पदों के लिए हुए मतदान में कुल 2 लाख 2 हजार 320 मतदाताओं में 1 लाख 36 हजार 103 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तीनों प्रखंडों में मतदान का प्रतिशत 66.27 रहा। जिसमें पुरुष मतदाताओं से अधिक महिलाओं ने मतदान किया।
64 हजार 694 पुरुष व 71 हजार 409 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सबसे अधिक मतदान डोमचांच प्रखंड में 70.94 प्रतिशत रहा। वहीं सबसे कम मतदान सुदूरवर्ती प्रखंड सतगावां में 62.42 प्रतिशत हुआ।
जबकि मरकच्चो प्रखंड में 67.36 प्रतिशत मतदान हुआ। डोमचांच प्रखंड में 72 हजार 456 मतदाताओं में 51 हजार 406 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 24 हजार 387 व महिला मतदाताओं की संख्या 27 हजार 19 है।
वहीं मरकच्चो प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 73 हजार 468 में 49 हजार 491 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें पुरूष मतदाता 23 हजार 156 व महिला मतदाताओं की संख्या 26 हजार 335 रहा। जबकि सतगावां प्रखंड में कुल मतदाता 56 हजार 396 में 35 हजार 206 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जिसमें पुरूष मतदाता 17 हजार 151 व महिला मतदाता 18 हजार 55 रही। कुल मिलाकर सभी प्रखंडों में पुरूष मतदाताओं से अधिक महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दिन बढ़ने के साथ ही मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता गया
सुबह 9 बजे तक मरकच्चो में मतदान 19 प्रतिशत, डोमचांच में 18 प्रतिशत व सतगावां प्रखंड में 13 प्रतिशत रहा। वहीं पूर्वाह्न 11 बजे तक डोमचांच में 41.76 प्रतिशत, मरकच्चो में 39.29 प्रतिशत व सतगावां में 38.52 प्रतिशत रहा।
जबकि अपराह्न 1 बजे तक डोमचांच में 60.16 प्रतिशत, मरकच्चो में 57.49 प्रतिशत व सतगावां में 53.64 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं चुनाव समाप्ति तक डोमचांच में 70.94 प्रतिशत, मरकच्चो में 66.36 प्रतिशत व सतगावां में 62.42 प्रतिशत मतदान हुआ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.