पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंबिदापाथर थाना क्षेत्र के लकड़ाकुंदा गांव के समीप सरस्वती पूजा चंदा उगाही के क्रम में युवकों ने देवघर जिले के खागा थाना क्षेत्र के घोड़ादाहा निवासी मलिंद मुर्मू व उनकी पत्नी सुनीता किस्कू के साथ बीते कल मारपीट किया था।
घटना के संबंध में न्याय की मांग को लेकर बुधवार को उग्र लोगों ने सड़क जाम कर दिया। पीड़ित द्वारा इस संबंध में बिंदापाथर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। लोगों का आरोप है कि पुलिस अभियुक्तों को बचा रही है जिस वजह से अब तक अज्ञात आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया।
मारपीट के आरोपित को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को आदिवासी समाज के लोगों ने साहेबगंज गोविंदपुर स्टेट हाइवे बिंदापाथर थाना क्षेत्र मुर्गाबनी मोड़ के समीप सड़क जाम कर आवागमन पूर्णतः ठप कर दिया। जाम समर्थकों ने दोपहर करीब एक बजे सड़क की बीचों बीच बैठकर कर धरना दिया। जिसमें सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गई।
उग्र लाेगाें के समक्ष पुलिस बनी रही मूकदर्शक
घंटों सड़क जाम की वजह से हाईवे के दोनों तरफ लवली वाहनों की कतार लग गई है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं पुलिस व जिला प्रशासन मूकदर्शक बने हुए हैं। घटनास्थल पर पदाधिकारी लोगों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं मगर 7 घंटे बाद भी सड़क जाम जारी है। प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा नेशनल हाईवे से गुजरने वाले लोगों को झेलना पढ़ रहा है।
घंटों सड़क जाम की वजह से वाहनों से यात्रा करने वाले लोगों में पुलिस प्रशासन के विरुद्ध काफी आक्रोश देखा जा रहा है वहीं घटना को लेकर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। अंतत: डीएसपी मनोज झा ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द गिरफ्तारी होगी तब लोग हटै।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.