पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंबेना स्थित सेवा क्लीनिक नर्सिंग होम मैं इलाजरत एक युवक की पत्नी के साथ नर्सिंग होम के कर्मचारी के द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है पुलिस जांच में जुटी है। वहीं पुलिस दोनों आरोपी शांति प्रसाद महतो एवं विनय कुमार को हिरासत में रखा है। पीड़िता ने सदर थाना जामताड़ा में एससी एसटी एक्ट एवं दुष्कर्म को लेकर आवेदन दिया है। बताया गया कि ग्राम पागराडीह पंचायत मेझीया निवासी अरविंद मुर्मू का इलाज नर्सिंग होम में किया जा रहा था एवं पत्नी मिरूदी बास्की पति की देखभाल के लिए अस्पताल में मौजूद थे।
बीते 18 जनवरी को अरविंद मुर्मू सेवा क्लिनिक नर्सिंग होम में हर्निया की ऑपरेशन कराने के लिए भर्ती हुआ था। ऑपरेशन होने के बाद डॉक्टर ने पांच से छह दिन भरती रहने के लिए कहा था। उनकी पत्नी मिरूदी बास्की पति के साथ उनके देख-रेख करने के लिए नर्सिंग होम में ही रुक गई। 22 जनवरी को 9:00 बजे रात में नर्स ने मरीज को इंजेक्शन लगाया, जिससे वह सो गया। नर्स के जाने के बाद नर्सिंग होम के दो स्टॉफ ने मिलकर जबरन बारी बारी से दुष्कर्म किया।
आरोप की जांच हाे रही है जांच: थाना प्रभारी
पुअनी रोशन कुमार ने बताया कि पीड़िता ने थाने में आवेदन दिया है। जिसके तहत आरोपियों पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। कहा मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म का मामला दर्ज किया जाएगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की शिकायत
पीड़िता ने दुष्कर्म की खबर गांव वालों को दिया। जिसके बाद गांव के लोग आक्रोशित होकर हॉस्पिटल पहुंचे और आरोपियों की तलाश में नर्सिंग होम में तोड़फोड़ आरंभ कर दिया। आरोपी एवं डॉक्टर के साथ मारपीट किया गया है। सदर पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर उग्र लोगों को शांत कराया। मारपीट के दौरान एक आरोपी एवं डॉक्टर को सर पर चोटें आई है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया गया।
सदर थाना जामताड़ा में डॉक्टर नर्स के साथ दोनों आरोपी को हिरासत मे रखा है।
जिसमें डॉक्टर शरण सेम निवासी केरल, नर्स भरती दास निवासी कतरास धनबाद, आरोपी शांति प्रसाद महतो निवासी गिरिडीह, विनय कुमार हजारीबाग सम्मिलित है। एससी एसटी एक्ट के तहत आवेदन दिया गया। पीड़िता ने आवेदन में लिखा है। आरोपीयों ने दुष्कर्म करते वक्त जातिसूचक गाली गलौज कर रहे थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.