पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंजिले में 17 जनवरी से एएनएम, पारा मेडिकल स्टाफ हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। अपने विभिन्न मांगों को लेकर पारा मेडिकल कर्मी शुक्रवार को सिविल सर्जन का घेराव किया। जिले में एएनएम 180, पारा मेडिकल स्टॉप 20 कार्यरत है। जबकि सदर अस्पताल जामताड़ा में एएनएम 32, पारा मेडिकल स्टॉप 10 कार्यरत हैं।
बताएं कि बच्चों की टीकाकरण, कोविड-19 वैक्सीन कार्य किया जाता था। टीकाकरण की काम लगातार किया जाता रहा है। लेकिन हड़ताल पर चले जाने से टीकाकरण कार्य पूर्ण रूप से बाधित हो गई है। सदर अस्पताल सन्नाटा पसरा हुआ है। हड़ताल के कारण आए दिन मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में एएनएम से विभाग सभी प्रकार के कार्य लेती रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में हड़ताल में चले जाने से मरीजों को काफी प्रभाव पड़ रहा है। कई मरीज बगैर टीकाकरण के ही वापस जा रहे हैं। जहां कोविड-19 के मामले को लेकर वैक्सीनेशन कार्य जोरों पर है वही एएनएम की हड़ताल से संकट गहराने लगी है।
जहां करोना को लेकर चर्चा हो रही है। वैक्सीनेशन का कार्य रोका गया तो कोरोना की मरीजों की संख्या हो सकती है। रोजाना सैकड़ों वैक्सीनेशन का कार्य किया जाता था। वहीं अब सन्नाटा पसरा हुआ है।
सिविल सर्जन के आश्वासन के बाद धरना किया समाप्त, सरकार को भेजेंगे रिपोर्ट
झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ और एएनएम जीएनएम संघ के संयुक्त आह्वान पर और झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के राज्याध्यक्ष जिला सचिव और जिलाध्यक्ष साथी जिला महासंघ का संरक्षक मीना कुमारी, अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी और बैजू झा के नेतृत्व में सिविल सर्जन कार्यालय जामताड़ा के प्रांगण में धरना देकर सिविल सर्जन का घेराव किया गया।
जिसमें मुख्य रूप सभी एएनएम सभी जीएनएम और लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट नेत्र सहायक, एक्सरे टेक्नीशियन सह अन्य ने हिस्सा लिए। सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा को घेरते हुए सरकार के विरुद्ध नारेबाजी किया गया। सिविल सर्जन के द्वारा कहा गया कि आप लोग का मांग जायज है, हमारे द्वारा सरकार को लिखा जाएगा कि आप लोग के मांग के ऊपर सरकार विचार करें। इसके बाद वहां से धरना समाप्त किया गया मगर आंदोलन जारी है।
मरीजाें ने सुनाई अपनी-अपनी परेशानियां
मरीज मतारूद्दीन मियां पंचायत मदनाडीह से बच्चे को टीकाकरण के लिए सदर अस्पताल पहुंचे हुए थे जहां पर पाया की एएनएम की हड़ताल चल रही है पूछताछ में बताया कि पबिया के पीएससी मैं टीकाकरण नहीं हो रहा था। जिससे हमलोग बच्चे को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे लेकिन हड़ताल को देखकर वापस जा रहे हैं।
सद्दाम मियां पियालसोला टीकाकरण के लिए सदर अस्पताल मैं आए हुए थे जहां पर बताया गया कि एएनएम हड़ताल पर है हड़ताल खत्म होने के बाद से ही टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। बच्चे को टीका नहीं लगने की वजह से वापस जा रहे हैं। सरिता मुर्मू मेंक्षिया पंचायत से दो बच्चे को टीकाकरण कार्य के लिए आए थे लेकिन हड़ताल होने की वजह से टीका नहीं दिया गया पूछने पर बताया कि हड़ताल खत्म होने के बाद से ही टीका दिया जाएगा।
हड़ताल पर चले जाने से कार्य हो रहा प्रभावित: सर्जन
सिविल सर्जन सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि एएनएम एवं पारा मेडिकल स्टाफ ने घेराव किया। जिसमें की मैंने सभी का प्रस्ताव वरीय अधिकारियों के पास रखने के लिए आश्वासन दिया है। हड़ताल पर चले जाने से वैक्सीनेशन पर काफी प्रभाव हुआ है। सदर अस्पताल एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कार्य प्रभावित हो रहे हैं। मैंने हड़ताल में बैठे कर्मियों को आश्वासन दिया है कि उनके मांगों को अधिकारियों के पास रखने की कोशिश करूंगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.