पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंशनिवार को करमाटांड़ थाना परिसर में नए थाना प्रभारी नागेश्वर साव की अध्यक्षता में पुलिस और पब्लिक के बीच आपसी समन्वय स्थापित के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौके पर मुख्य रूप से मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं समाजसेवी उपस्थित थे। बैठक में लोगों ने क्षेत्र अंतर्गत समस्या से थाना प्रभारी को अवगत कराया। मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। किसी भी समय थाना प्रभारी की जरूरत पड़े तो सीधे संपर्क करें। अपनी समस्या खुद आकर रखें। आपकी हर संभव मदद की जाएगी। मौके पर महेंद्र मंडल, मंगल सोरेन, महबूब आलम, रूबी लाल हेंब्रम, सुरेंद्र मंडल आदि मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.