पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंजेबी सी प्लास टू प्रांगण स्थित प्रशाल में झारखंड राज्य पेंशनर समाज जिला शाखा जामताड़ा का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजन किया गया। अखिल भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ के राष्ट्रीय सचिव एवं उपाध्यक्ष क्रमश महेश प्रसाद सिंह एवं चंद्रकांत सिंह के अलावे प्रमंडल नेतृत्व नागेश्वर तिवारी, बाल किशोर कापरी, तारिणी कामथ, देवघर जिले से रिपु लाल माझी सहित जिले के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुजीत कुमार घोष ने किया। इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने पेंशनरों की विभिन्न समस्या एवं उसके निदान के लिए अपनी रणनीति बनाने पर जोर दिए साथ ही संगठन को और विस्तार करने का संकल्प लिया गया।
सम्मेलन में एसबीआई आरबीओ धनबाद के आरएम अरुण कुमार के साथ-साथ जिले के मेन ब्रांच के मुख्य प्रबंधक, बाजार ब्रांच के शाखा प्रबंधक सहित विभिन्न बैंक के पदाधिकारी भी उपस्थित होकर पेंशनरों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में नाला, कुंडहित, फतेहपुर के सुदूर क्षेत्र से काफी संख्या में पेंशनर मीना कुमारी, प्रतिमा चक्रवर्ती, अरुण जायसवाल, सुचित्रा बनर्जी, मीना रानी घोष, अम्बा वाला साहा, सुबरना दास, गीता दास, रेखा आदि उपस्थित थी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.