पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

समाज को एकजुट होने का किया आह्वान:मांगों को लेकर 14 फरवरी को प्रजापति समाज राजभवन का करेगा घेराव: प्रह्लाद

जामताड़ा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बैठक में मौजूद समाज के लोग। - Money Bhaskar
बैठक में मौजूद समाज के लोग।

साथ ही साथ झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ के द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय बैठक में जामताड़ा प्रखंड का विधिवत रूप से प्रखंड कार्यकारी समिति का गठन किया गया। संगठन को लेकर माटी कला बोर्ड के पूर्व सदस्य ईश्वर चंद्र प्रजापति ने समाज के उत्थान हेतु कहा कि हमारा समाज सामाजिक हो आर्थिक हो या फिर राजनीतिक सभी क्षेत्रों में आगे आना है और अपना हक के लिए लड़ाई लड़नी है आने वाला 14 फरवरी को राजभवन घेराव का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें समस्त प्रजापति को भाग लेना है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास माटी कला बोर्ड का गठन हेतु विज्ञप्ति दिया जाएगा। साथ में प्रदेश के सभी जिले के उपायुक्त को माटी कला बोर्ड गठन हेतु ज्ञापन देना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिले के संरक्षक प्रह्लाद पंडित, महासंघ के जिलाध्यक्ष रामस्वरूप पंडित, सचिव रमेश पंडित, भागीरथ पंडित ने बताया कि जब तक संगठित नहीं होंगे तब तक अपना हक नहीं ले सकेंगे संगठित होना बहुत जरूरी है। अपने हक की लड़ाई के लिए कार्यक्रम में जामताड़ा प्रखंड कमेटी का भी चयन किया गया।

जिसमें अध्यक्ष हराधन पंडित, सचिव राजकुमार पंडित, कोषाध्यक्ष उमेश पंडित, उपाध्यक्ष सुबोध पंडित, मीडिया प्रभारी उज्जवल पंडित, मिहिजाम प्रभारी कैलाश पंडित को बनाया गया। साथी साथी पूर्णिमा देवी, पूर्णिमा पंडित, जय देव पंडित, रूबेन पंडित, सोनाराम पंडित, पवन पंडित कई सदस्य बनाएंगे। बनाए गए उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से पप्पू पंडित, निमाई पंडित, रामविलास पंडित, अन्ना हरी पंडित, सरवन पंडित, काजल पंडित मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...