पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

देर रात तक जुटी रही प्रेमियों की भींड़:पहाड़गोड़ा में एक दिवसीय मेला का हुआ आयोजन

बागडेहरी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आयोजित मेला में उपस्थित लोग। - Money Bhaskar
आयोजित मेला में उपस्थित लोग।

बुधवार को कुंडहित प्रखंड के पहाड़गोड़ा गांव स्थित पहाड़ की तलहटी में वार्षिक मेले का आयोजन हुआ। एकदिवसीय मेले के दौरान शाम से देर रात तक मेला प्रेमियों की भीड़ जुटेगी। बताते चले कि पहाड़गोड़ा में प्रतिवर्ष माघ महीना के 10 माघ को मेले का आयोजन होता है।

जिसमें पहाड़गोड़ा के अलावे कुंडहित, बनकाटी, पालाजुड़ी, हरिनारायणपुर, रूपनारायणपुर, लौहाट, सौराकी, धेनुकडीह, धोबना, नगरी सहित आसपास के इलाके से काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच कर मेले का लुत्फ उठाते है।

मेले में नाश्ता, मिठाई आदि के दुकानों के साथ बड़ी संख्या में सौन्दर्य प्रसाधनो, खिलौना और अन्य प्रकार के स्टॉल लगते है। इन स्टॉलों में मेला प्रेमियों द्वारा जमकर खरीददारी की जाती है। बहरहाल सोमवार को पहाड़गोड़ा में मेले की शुरूआत धूमधाम के साथ हुई।

खबरें और भी हैं...