पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता:फुटबॉल मैच प्रतियोगिता में नाइटिंगल ग्रुप बना विजेता, किया गया पुरस्कृत

जामताड़ा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते भाजपा नेता  । - Money Bhaskar
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते भाजपा नेता ।

भाजपा वरीय नेता वीरेंद्र मंडल सोमवार को आदिवासी राजधानी क्लब, मूसाटोला द्वारा रघुनाथपुर फुटबॉल ग्राउंड मैदान में आयोजित बालिका वर्ग तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। श्री मंडल ने फुटबॉल में किक मारकर फाइनल मैच का उद्घाटन किया।

इस फुटबॉल मैच प्रतियोगिता में कुल 11बालिकाएं की टीम ने भाग लिया।तीन दिवसीय फुटबॉल मैच प्रतियोगिता के फाइनल मैच संगीता ग्रुप और नाइटिंगल ग्रुप के बीच खेला गया। तीन दिवसीय फुटबॉल मैच प्रतियोगिता में नाइटिंगल ग्रुप विजेता और संगीता ग्रुप रनर अप रही। भाजपा वरीय नेता वीरेंद्र मंडल ने विजेता टीम नाइटिंगल ग्रुप को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

भाजपा वरीय नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा की बालिका फुटबॉल मैच के आयोजन के लिए आदिवासी राजधानी क्लब को धन्यवाद देता हूं की उन्होंने लड़कियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए बालिका फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया। विजेता टीम के साथ रनर अप टीम को भी में बधाई देता हूं।

खबरें और भी हैं...