पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंअग्निपथ योजना के विरुद्ध कांग्रेस की ओर से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आगामी 27 जून को पूरे राज्य में विधानसभा स्तर पर इस योजना के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से सत्याग्रह आयोजित की जा रही है। जिसमें नाला विधानसभा के लिए एआईसीसी सदस्य हरिमोहन मिश्रा को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है। वही जामताड़ा विधानसभा के लिए विधायक डॉ इरफान अंसारी को जामताड़ा विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है।
इस संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने अधिसूचना जारी की है। साथ हीं आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया है। वही हरिमोहन मिश्रा ने दावा किया है कि नाला विधानसभा में पार्टी की ओर से आयोजित सत्याग्रह आंदोलन सफल रहेगा। जहां नाला, कुंडहित एवं फतेहपुर प्रखंड से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जुटेंगे और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करेंगे। मिश्रा ने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र सरकार इस योजना को वापस नहीं ले लेती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.