पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंसाइबर के गढ़ करमाटांड़ के युवाओं को भटकने से बचाने एवं उनमें शिक्षा की रोशनी बढ़ाने के लिए सारठ विधायक रणधीर सिंह द्वारा 10,000 से अधिक पुस्तक का वितरण किया जा रहा है। महत्वपूर्ण योजना में विभिन्न पुस्तकालयों में अपने विधायक मद से पुस्तक वितरण कर रहे है। 20 लाख रुपए की लागत से पुस्तक का वितरण किया जा रहा है।
विधायक रंधीर कुमार सिंह ने बताया की यह हमारा ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिससे विधानसभा के युवा पीढ़ी को काफी फायदा होगा। पुस्तक मिलने से युवा के साथ-साथ उनके अभिभावक और ग्रामीणों में काफी खुशी देखने को मिल रहा है। मेरी हर पल यही इच्छा रहती है कि कभी भी किसी गरीब बच्चों को पढ़ने में उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो। गरीब छात्र छात्राओं को कंपटीशन की तैयारी करने में किसी भी प्रकार की बाधाएं न आए।
आज ऐसी स्थिति बनी हुई है जिससे बच्चों के पास हुनर और प्रतिभा रहने के बावजूद भी आर्थिक स्थिति और तंगी के कारण अपनी प्रतिभा को नहीं दिखा पा रही है। हमें खुशी होती है की जब देखते हैं कि गरीब घर के बच्चे अपने कड़ी मेहनत के बल पर सरकारी नौकरियां निकाल रहे हैं। अगर इसी तरह के प्रतिभावान बच्चों को कंपटीशन बुक सहित अन्य कई महत्वपूर्ण पुस्तकें मिल जाए तो क्षेत्र के अधिक से अधिक प्रतिभावान बच्चे कंपटीशन पास कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.