पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

नर्सिंग होम में रेप:पति को दिया बेहोशी का इंजेक्शन, अस्पताल के दो कर्मचारियों ने ही किया पत्नी के साथ दुष्कर्म

जामताड़ा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
नर्सिंग होम में बीमार पति के सामने पीड़िता से रेप - Money Bhaskar
नर्सिंग होम में बीमार पति के सामने पीड़िता से रेप

पति की इलाज कराने अस्पताल में पहुंची महिला के साथ अस्पताल के दो कर्मचारियों ने रेप किया। मुंह से आवाज ना निकले इसके लिए मुंह में कपड़ा ठूस दिया। रेप के बाद कर्मचारियों ने धमकी भी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो अंजाम बुरा होगा। घटना जामताड़ा थाना क्षेत्र के बेना स्थित निजी नर्सिंग होम की है। घटना का पता चलने के बाद जमकर हंगामा हुआ। नर्सिंग होम में भारी संख्या में आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गये और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और प्रबंधन विरोध किया। मामला थाने पहुंचा, तो कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गयी है।

हर्निया का ऑपरेशन कराने अस्पताल में भर्ती हुआ था पति
पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत की है। इस शिकायत में महिला ने पूरी बात बताई है। महिला के लिखित आवेदन के अनुसार जामताड़ा थाना क्षेत्र के पगड़ाडीह गांव की रहने वाली है। उसके पति को 18 जनवरी को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। उसके हर्निया का ऑपरेशन होना था। डॉक्टरों की सलाह पर कुछ दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती हुआ और उसकी जांच की जा रही थी।

अचानक हुआ पति के पेट में दर्द
रविवार की देर राहत अचानक मेरे पति का दर्द तेज हो गया। मैंने अस्पताल में कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी, तो उन्हें कोई ऐसा इंजेक्शन दे दिया गया। इंजेक्शन के बाद ही उन्हें तुरंत नींद आ गयी। इसके बाद नर्सिंग होम के दो कर्मियों ने मेरे साथ जबरदस्ती की। मैं जब विरोध करने लगी, तो जबरन मेरा साथ रेप किया। मेरे मुंह में कपड़ा डाल दिया ताकि मैं आवाज भी नहीं निकाल पाऊं। रेप के बाद उन्होंने धमकी दी कि अगर किसी को भी इस घटना के संबंध में बताया तो अंजाम बुरा होगा। जाति सूचक गाली भी दी।
जेल भेजे गये आरोपी
इस घटना का खुलासा होने के बाद नर्सिंग होम में जमकर हंगामा हुआ। एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने बताया कि मामले में सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है। घटना के बाद पीड़िता की स्थिति खराब रहने के कारण एक निजी अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है।.

खबरें और भी हैं...