पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

प्रखंड सभागार में एक बैठक की गई:ग्राम सभा से चयनित हुई याेजनाओं काे 15वें वित्त आयाेग से ही कराएं: बीडीओ

जामताड़ा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

विकास योजनाओं को लेकर मंगलवार को प्रखंड सभागार में एक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद जहीर आलम ने की। बैठक में मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में बताया कि कार्य में कोताही बरतने पर रोजगार सेवकों पर गाज गिरना तय है। जो काम दिया जाता है उसे सा समय पूरा करें। उन्होंने योजनाओं में महिला की भागीदारी, पीडी जेनरेशन, पूर्व की लंबित योजनाओं में युद्ध स्तर पर कार्य कराने का निर्देश दिया एवं पूर्व की योजनाओं का एमआईएस अप टू डेट कर अभिलेख बंद करें।

दर्जनों पंचायतों में चार पांच साल पूर्व की लंबित योजना दिखाई दे रहा है। अगर उन योजनाओं में काम कराना संभव नहीं हो तो अभिलेख दुरुस्त करना बंद करें। इसके साथ ही वीर शहीद खेल योजना का अभिलेख प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया। साथ ही योजनाओं में रिजेक्ट, जॉब कार्ड मैपिंग, प्रधानमंत्री आवास का जॉब कार्ड निर्गत करने का निर्देश दिया।

15 वें वित्त आयोग के योजना में ग्राम सभा से चयनित योजनाओं पर ही कार्य करावे। प्रधानमंत्री आवास योजना के समीक्षा में बताया कि आवास निर्माण में कोताही बरतने वाले स्वयंसेवक की सूची प्रखंड कार्यालय में उपलब्ध करावे। जिन पंचायतों में पूर्व की आवास लंबित है उस पर युद्ध स्तर पर कार्य कराने का निर्देश दिया।

खबरें और भी हैं...