पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान:डीडीसी ने कहा- सभी प्रखंडों में माइक्रो प्लान तैयार कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें

रामगढ़2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलने वाले स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान को लेकर मंगलवार को जिला समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान राज्य कंस्लटेंट, एनएलआर झारखंड रांची काशीनाथ चक्रवर्ती ने डीडीसी सहित स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी दी कि 30 जनवरी से लेकर 13 फरवरी 2023 तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाना है।

इसके तहत सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोगों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया जाएगा। वही विभिन्न माध्यमों से कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उनके उपचार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने है। उन्होंने कुष्ठ रोग क्या है, कुष्ठ रोग के कारण, यह रोग कैसे फैलता है, रोग के लक्षण, प्रभाव आदि के संबंध में सभाकक्ष में मौजूद अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी।

उप विकास आयुक्त ने सभी को अपने जिले को कुष्ठ मुक्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ने, कुष्ठ रोगियों की यथाशीघ्र पहचान हेतु हर संभव प्रयास करने, लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जिले में उपलब्ध सभी संसाधनों का यथासंभव उपयोग करने, जो भी व्यक्ति कुष्ठ रोग से ग्रसित है उनके साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करने और ना ही किसी को इसकी इजाजत देने, व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों के प्रति भेदभाव एवं घृणा खत्म करने के लिए कार्य करने और उन्हें मुख्यधारा में लाने में योगदान देने की बात कही।

उन्होंने बिजुलिया कुष्ठ कॉलोनी के मुखिया रथु महतो को कॉलोनी की कमियों एवं उनकी आवश्यकताओं की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिससे उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उचित कदम उठाया जा सके। जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ स्वराज ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों सहित अन्य को वर्तमान में रामगढ़ जिले में कुष्ठ रोगियों तथा उनके उपचार के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के सफल संचालन के लिए बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सिविल सर्जन सहित अन्य अधिकारियों को प्रखंडवार माइक्रो प्लान तैयार करने एवं योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया। मौके पर सिविल सर्जन, डीआरसीएचओ, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, जिला फिजियो सहित अन्य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...