पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंराष्ट्रीय त्यौहार गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जामताड़ा गांधी मैदान में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज झंडोत्तोलन करेंगे। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर साफ सफाई, पैरेड, झांकी, मुख्य समारोह स्थल की रंगाई पुताई, झंडोतोलन, प्रतिमाओं पर माल्यार्पण की व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात फेरी सहित सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला बल के 02 प्लाटून महिला-पुरुष, आईआरबी, झिलुवा के एक प्लाटून होम गार्ड के 02 प्लाटून के अतिरिक्त स्कूली बच्चे शामिल होंगे।
पूरे शहर की सफाई की गई
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल पर माल्यार्पण, पेयजल की व्यवस्था, साउंड सिस्टम की सुदृढ़ व्यवस्था, समुचित चिकित्सा व्यवस्था एवं अग्निशमन दल की प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। गणतंत्र दिवस को लेकर शहर के सभी प्रमुख सड़कों, गलियों और नालियों की साफ सफाई, ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा एवं आसपास की साफ-सफाई किया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.