पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

पोषण टास्क फोर्स की बैठक:कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए समन्वय बनाएं: डीसी

जामताड़ा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में जिला पोषण टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। उपायुक्त ने कहा कि सही पोषण नही मिलने के कारण बच्चों में बाल मृत्यु, महिलाओं में एनीमिया, बच्चों में सुखा रोग, अल्प वजन, बौनेपन जैसे समस्या से अधिक ग्रसित हैं खास कर के ग्रामीण क्षेत्रों में यह समस्या और अधिक गंभीर है।

सरकार द्वारा कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसलिए यह आवश्यक है की जिले के सभी संबंधित पदाधिकारी पोषण स्तर में सुधार हेतु एवं कुपोषण मुक्त जामताड़ा बनाने के लिए योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी सक्रियता को दिखाएं। इसके लिए लोगों के बीच आवश्यक प्रचार प्रसार के साथ पोषण मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में समन्वय स्थापित कर कार्य करें।

कहा कि बच्चों को सही समय पर सभी जरूरी टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें साथ विटामिन ए सहित अन्य जरूरी डोज समय पर दें ताकि उनका प्रॉपर विकास हो सके एवं वे कुपोषण का शिकार न बनें। उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से आंगनबाड़ी केंद्रों बच्चों के नामांकन के साथ प्रतिदिन उनकी उपस्थिति सहित मिलने वाली सुविधाओं से अवगत हुए एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में मूल भूत सुविधाएं पेयजल, विद्युत ,शौचालय आदि सुविधाविहीन आंगनवाड़ी के केंद्रों का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

खबरें और भी हैं...