पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

राष्ट्रीय मतदाता दिवस:बागडेहरी में लगाया गया जागरुकता शिविर, मतदाताओं को दिलाई गई शपथ

बागडेहरी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
शपथ लेते लोग। - Money Bhaskar
शपथ लेते लोग।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी जामताड़ा के निर्देश पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय कुंडहित परिसर सहित प्रखंड के सभी मतदान केंद्र, कॉलेज, सभी उच्च विद्यालय, जन वितरण प्रणाली के दुकान, थाना आदि में बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय कुंडहित तथा विभिन्न स्थानों में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को शपथ दिलाया गया कि हम भारत के नागरिक हैं, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये निर्भिक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन में न आएं।

खबरें और भी हैं...