पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

तैयारियो को लेकर की गई बैठक:गणतंत्र दिवस पर निकाली जाएगी आकर्षक झांकियां, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई

जामताड़ा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बैठक में मौजूद उप विकास आयुक्त व अन्य अधिकारी  । - Money Bhaskar
बैठक में मौजूद उप विकास आयुक्त व अन्य अधिकारी ।

समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय त्यौहार गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ किया गया।

पैरेड पूर्वाभ्यास के संबंध में बताया गया कि कल से 24 जनवरी तक नियमित जिला बल के 02 प्लाटून महिला-पुरुष, आईआरबी, झिलुवा के एक प्लाटून होम गार्ड के 02 प्लाटून के अतिरिक्त सेंट एंथोनी स्कूल, डीएवी का एनसीसी, डीएन एकेडमी, सेंट जोसेफ स्कूल, एडवर्ड स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय दुलाडीह, आश्रम विद्यालय जामताड़ा, केंद्रीय विद्यालय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय जामताड़ा के एक एक प्लाटून भाग लेंगे।

अंतिम दिवस फुल ड्रेस में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में रिहर्सल किया जायेगा। उप विकास आयुक्त के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल एवं समाहरणालय में साफ-सफाई, रंग रोगन, प्रतिमाओं की साफ सफाई, माल्यार्पण, गांधी मैदान में गड्ढों की भराई, पेयजल की व्यवस्था का निर्देश दिया गया।

सुसज्जित और आकर्षक झांकी निकालें

वहीं उन्होंने कहा कि झांकी निकलने वाले विभाग के संबंधित पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि झांकी सुसज्जित, आकर्षक और अच्छा संदेश देने वाला हो ताकि लोगों में उसका सकारात्मक प्रभाव पड़े। वहीं झांकी हेतु आवश्यक वाहन की व्यवस्था हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया।

उन्होंने बताया की स्वतंत्रता सेनानी का सम्मान मुख्य अतिथि के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों को उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

मौके पर अपर समाहर्ता सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय पाण्डेय, सिविल सर्जन डाॅ एसके मिश्र, जिला परिवहन पदाधिकारी अजय तिर्की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रधान मांझी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...