पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंकांग्रेस के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने गुरुवार को अपने आवास में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया। जिसके बाद फुरकान अंसारी ने कहा कि विधायक डॉ इरफान अंसारी बेदाग है उन्हें फंसाया जा रहा है। जामताड़ा विधायक पर्व त्यौहार में वस्त्र का वितरण करते हैं। उसकी खरीदारी के लिए कोलकाता जा रहे थे। इन सबको तो फंसाया जा रहा है। इस मामले के मास्टरमाइंड तक पहुंचना जरूरी है कि कौन कौन से विधायक बिकने वाला था और बिका है।
पूर्व सांसद ने पूरे मामले का सीबीआई से जांच कराने मांग किया। बता दें कि 30 जुलाई को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखण्ड के कुछ जनप्रतिनिधि अवैध रुपये लेकर कहीं जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। झारखण्ड के तीन कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी के साथ लाखों रुपए का एक बैग मिला था। घटनाक्रम के बाद से ही झारखंड में राजनीतिक तापमान गर्म है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.