पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंझारखंड पशुपालन विभागीय कर्मचारी संघ ने जामताड़ा समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर उपायुक्त को 4 सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। बता दें कि जामताड़ा पशुपालन विभाग अंतर्गत एआई कर्मचारियों ने 4 सूत्री मांगों को लेकर 28 दिसंबर 2022 को विभाग एवं सरकार के सभी संबंधित पदाधिकारियों को प्रेषित कर मांग की गई थी। बता दें कि संघ ने सरकार के सचिव, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सभी पदाधिकारी को इन लोगों ने बारी-बारी से मांग की थी, पर सरकार या विभाग द्वारा आज तक पहल नहीं की गई अंत में बाध्य होकर यह लोग आंदोलन करना शुरू कर दिए हैं।
बता दें कि पशुपालन विभाग में एआई कर्मचारी पशुपालन विभाग के फील्ड वर्कर हैं, जितना काम है सब यही कर्मचारी ही करते हैं। पर सरकार और विभाग ने इनसे जो मानदेय का वादा किया था, आज तक मानदेय नहीं मिला। विभाग इनको कार्य के एवज में कमीशन दिया जाता है।
बहाली के समय मानदेय की बात हुई थी नहीं मिला
संघ के जिलाध्यक्ष गौतम कुमार मंडल ने बताया कि बहाली के समय विभाग द्वारा 1500 रुपया मानदेय देने की बात कही गई थी, पर नहीं मिला और 3 वर्षों से कार्य की एवज में जो कमीशन मिलता था वह भी बकाया है। विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर आई कर्मचारी संघ झारखंड के चौबीसों जिला में सामूहिक रूप से इन लोगों ने कार्य का बहिष्कार कर आंदोलन कर रहे हैं ।आगे कहा कि विभाग हम लोगों से सारा कार्य करवाता है और मानदेय जो विभाग और सरकार ने तय किया था वह आज तक नहीं।
ये है चार सूत्री मांग पत्र | पशुपालन विभाग में वर्षों से कार्यरत एआई कर्मचारी की नियमावली तैयार कर वरीयता सूची निर्गत करें, एआई कर्मचारियों का न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मानदेय निर्धारित करें, पशुपालन विभाग के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के रिक्त पदों पर एआई कर्मचारियों को योग्यता के आधार पर नियमित करें एवं नियमित होने तक 60 वर्षों तक कर्मचारी की सेवा गारंटी दी जाए, वर्तमान प्रोत्साहन राशि एवं मानदेय राशि, देय बीमा लाभ को ससमय भुगतान व्यवस्था को सरलीकरण कर बकाया का भुगतान किया जाए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.