पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंबांग्लादेश के ढाका में हाल ही में आयोजित 22वें एशियन आर्चरी चैंपियनशिप में चित्तरंजन के अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज कपिल ने तीरंदाजी के रिकर्व टीम स्पर्धा में रजत पदक और रिकर्व मिक्स टीम स्पर्धा में ब्रांच मेडल लेकर अपनी दावेदारी दर्ज करा चुके है। चिरेका के डिजाइन एंड डेवलपमेन्ट (डीएनडी) विभाग में बतौर आफिस सुपरिंटेंडेंट कार्यरत कपिल के निशाना लगाने का सफर वर्ष 2003 में भारत मे आयोजित फर्स्ट जूनियर एशियन आर्चरी चैंपियनशिप में ब्रांच मेडल लेकर शुरू किया था। मूलतः उत्तरप्रदेश के मेरठ निवासी 33 वर्षीय कपिल के तीरंदाजी का सफर 18 साल बाद भी जारी है।
अब तक कपिल अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और घरेलू स्पर्धा में 9 गोल्ड,4 सिल्वर, और 6 ब्रांच मेडल अपने नाम कर चुके है। वर्ष 2017 में कपिल ने यूएसए के वर्ल्ड कप स्टेज 3 में 12वें स्थान प्राप्त किये थे। इसके अलावा कोलंबिया, थाईलैंड, चीन, बैंगकॉक, तुर्की, लुधियाना, नईदिल्ली, मलेशिया, तेहरान, कोरिया,झारखंड, जमशेदपुर, कटक, चेन्नई आदि जगहों में परचम लहरा चुके है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.