पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

आयोजन:रक्तदान शिविर में 5 महिला सहित 40 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

जामताड़ा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
शिविर में उपस्थित रक्तदाता। - Money Bhaskar
शिविर में उपस्थित रक्तदाता।

ब्लड बैंक प्रांगण में नेताजी ब्लड डोनर एसोसिएशन जामताड़ा के द्वारा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी गोपाल कृष्ण झा, विशिष्ट अतिथि डॉ निलेश कुमार, इला फाउंडेशन के प्रेसिडेंट डॉ पीके सारखेल, संत एंथोनी स्कूल के मुख्य संरक्षक तथा शिक्षाविद दुर्गा दास भंडारी तथा एसोसिएशन के सचिव डॉ चंचल भंडारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने नेताजी ब्लड डोनर एसोसिएशन का आभार व्यक्त तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

रक्तदान के लिए युवाओं काे आना हाेगा आगे
मौके पर नेताजी ब्लड डोनर एसोसिएशन के सचिव डॉ चंचल भंडारी संबोधित करते हुए रक्तदान के इस कार्यक्रम के प्रति खुशी जाहिर करते हुए युवाओं को बधाई दी एवं समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने में यह शिविर अहम एवं सराहनीय भूमिका निभाएंगे तथा सभी सम्मानित सदस्यों के द्वारा दिया गए सहयोग को बहुमूल्य समाज हितकारी बताया एवं भविष्य में इसी प्रकार के शिविर पुनः आयोजित करने का संकल्प लिया। इस मेगा रक्तदान शिविर में 5 महिला सहित 40 रक्त वीरों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। उक्त रक्तदान शिविर में रितुपर्णा बल, संतोष साहू, राजू पाल अपूरबा मंडल आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...