पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

मेडिकल कॉलेज स्थापना की मांग:जामताड़ा में मेडिकल कॉलेज के लिए 20 एकड़ जमीन चिह्नित...

जामताड़ा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जिला में मेडिकल कॉलेज स्थापना की मांग पर सरकार की ओर से इस दिशा में स्वीकृति मिल चुकी है और जिला स्तर पर जमीन चिह्नित करने का कार्य संपन्न हो चुका है। जामताड़ा प्रखंड स्थित मेझिया गांव में 20 एकड़ भूमि कॉलेज के नाम से स्थानांतरित कर दिया गया है। विधायक डॉक्टर अंसारी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर पहल प्रारंभ हो गई है। जमीन चिह्नित कर मेडिकल कॉलेज के नाम से हस्तांतरित कर दिया गया है। जल्द ही निर्माण की दिशा में पहल होगी। मेडिकल कॉलेज निर्माण होने से जनता को इसका फायदा मिलेगा तथा गंभीर बीमारी के चलते मरीजों को दूसरी जगह रेफर नहीं करना पड़ेगा। सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर रणनीति बनाई गई है।

मेडिकल कॉलेज जिस जगह पर बनना है उसके लिए स्थान तो निर्धारित कर लिया गया है, परंतु इसके निर्माण के लिए औपचारिकताएं पूरी नहीं की गई है। जामताड़ा विधायक ने मेडिकल कॉलेज की घोषणा करते हुए इसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने की बात कही है। जिलावासियों का कहना है कि अगर जामताड़ा में मेडिकल कॉलेज शुरू होता है तो जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ेगी। जिले में मेडिकल कॉलेज बनता है तो स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा तथा गंभीर बीमारियों के ग्रस्त मरीजों को दूसरे शहरों में जाकर इलाज करवाने से राहत मिलेगी।

मेडिकल कॉलेज में एबीबीएस की होगी पढ़ाई
मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का कोर्स संचालित किया जाएगा। जिसमें हर वर्ष नए डॉक्टर तैयार होंगे। मेडिकल में विभिन्न तरह की बीमारियों पर रिसर्च और टीचिंग के लिए हाई प्रोफाइल प्रोफेसरों की नियुक्ति होगी। मेडिकल में विभिन्न बीमारियों के विभाग स्थापित होंगी जिनमें कैंसर, हड्डी रोग, आंख, कान, नाक, न्यूरो विभाग, हृदय रोग विभाग सहित अन्य विभाग स्थापित होंगे। इलाज के लिए लोगों को धनबाद रांची देवघर व पश्चिम बंगाल नहीं जाना पड़ेगा।

जमीन चिह्नित हाे गई है
"जामताड़ा के मेझिया में 200 बेड की क्षमता वाले मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के लिए 20 एकड़ जमीन चिह्नित कर मेडिकल कॉलेज के नाम से हस्तांतरण हो चुका है। इसके निर्माण की दिशा में सरकार के स्तर से पहल होगी। जिला स्तर पर जमीन संबंधित कार्रवाई पूरी हो चुकी है।''
-मनोज कुमार, अंचलाधिकारी जामताड़ा

खबरें और भी हैं...