पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

धर्म आस्था:सोमवारी पर भीड़ नियंत्रण के लिए मांगा सहयोग, 20 हजार श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई

मुरलीपहाड़ी10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मंदिर के बाहर लगी भीड़। - Money Bhaskar
मंदिर के बाहर लगी भीड़।

सावन की अंतिम सोमवारी पर नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के बाबा दुखिया मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने नारायणपुर पुलिस प्रशासन से सहयोग की अपील की है, ताकि अंतिम सोमवारी पर लगने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। इस संबंध में करमदहा बाबा दुखिया मंदिर के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनमोहन सिंह एवं सचिव उत्तम मंडल ने सभी पदाधिकारियों के समक्ष उक्त बातों को रखते हुए पुलिस से सहयोग करने की मांग की है। ताकि ब्रह्म मुहूर्त से आरंभ किए जाने वाले जलाभिषेक को लेकर भीड़ को नियंत्रित करते हुए जलाभिषेक कराए जा सके।

गौरतलब हो कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन की अंतिम सोमवारी पर बाबा दुखिया मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जल अर्पण के लिए जुटती है। मंदिर का एकमात्र दरवाजा होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है। जिसे देखते हुए मंदिर प्रबंधन कमेटी ने प्रशासन से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुबह 6:00 बजे से संध्या 6:00 तक व्यवस्थित करने हेतु मांग की है। जिस पर पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी अभय कुमार मंदिर प्रबंधन के इस अपील के बाद भरोसा दिया है कि कतारबद्ध तरीके से बाबा पर जलाभिषेक करने हेतु पुलिस बलों की तैनाती मंदिर में की जायेगी।