पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंविभावि में 22 जून से आयोजित चार दिवसीय प्रथम ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में देश को कई अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी मिलेंगे। देश भर से छह साल से लेकर 72 वर्ष उम्र के 226 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है। रविवार को समापन समारोह का आयोजन किया गया है। तीन लाख रुपए के इस इनामी प्रतियोगिता में 30 विजेता को नगद राशि व ट्राफी दी जाएंगी।
राज्य में पहली बार आयोजित इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को रैंकिंग से नवाजा जाएंगा। अंतर्राष्ट्रीय आबिटर दीपक कुमार के नेतृत्व में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। शनिवार संध्या तक विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अंतिम राउंड में प्रवेश पा लिया था। सोमवार को दिन के 12 बजे फाइनल राउंड का मैच होगा और इसके बाद विजेता खिलाड़ियों को रैंकिंग की घोषणा होगी।
आठ आयु वर्ग में मिलेगा पुरस्कार
प्रतियोगिता के तहत आठ आयु वर्ग के खिलाड़ियों को पुरस्कार से नवाजा जाएंगा। इनमें अंडर 7, 9, 11, 13, 15, 17 और 19 के अलावा तीन वेटरन, तीन वेस्ट वेटरन, तीन वेस्ट महिला के अलावा 1800 प्वाइंट हासिल करने वाले शतरंज खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएंगा। यह जानकारी हजारीबाग जिला चेस एसोसिएशन के सचिव मनमीत अकेला ने दी।
अंडर-7 ऑल इंडिया चैंपियन वेदिका चौधरी और ऋतिक राज ने बनाई जगह
विभावि के बहुउद्देशीय परीक्षा भवन में अंडर 7 में देश के दो मौजूदा शतरंज चैंपियन भी हिस्सा ले रहे है। इनमें बालक वर्ग के राष्ट्रीय चैंपियन ऋतिक राज और बालिका वर्ग के वेदिका चौधरी शामिल है। शनिवार को भी अपने राउंड के मैच जीतकर फाइनल राउंड में प्रवेश कर चुके थे। इसके अलावा अंतराष्ट्रीय शतरंज मास्टर सर्वजीत साहा, बंगाल, कुमार गौरव बिहार, प्रीतम सिंह रांची, एआइएम शतरंज मास्टर वाणिक हरिकेश कुमार बंगाल, रोहन विजय कुमार झारखंड, आशुतोष कुमार बिहार सहित 87 अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.