पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंसरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने कहा कि विद्या विकास समिति की ओर से 33वां प्रांतीय कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता हजारीबाग में 24 जून को संपन्न हुआ। बच्चों की सफलता पर शिक्षकों ने बधाई दी है। कबड्डी में छात्र-छात्राओं ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए तीन स्वर्ण पदक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की।
विजेताओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र और दल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं आगामी क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने भागलपुर जाएंगे। मौके पर विभाग प्रमुख ओम प्रकाश सिन्हा और प्रधानाचार्य ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि यह बच्चों की कड़ी मेहनत, दल भावना का समन्वय और कोच के कुशल मार्गदर्शन का प्रतिफल है। प्रबंधकारिणी समिति और विद्यालय परिवार बच्चाें की सफलता से गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.