पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

जागरूकता कार्यक्रम:अनु. जाति युवा आदान प्रदान के तहत गिरिडीह के युवा देहरादून हुए रवाना

गिरिडीहएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

तेरहवीं अनुसूचित जाति युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा सीआरपीएफ के 7 बटालियन के सहयोग से विकास की विभिन्न गतिविधियों, कौशल विकास, शैक्षणिक और रोजगार के अवसर पर ध्यान केंद्रित करने को लेकर देश के विभिन्न राज्यों में हो रही तकनीकी प्रगति और औद्योगिक उन्नति को उजागर करने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। इसे लेकर शनिवार को गिरिडीह से एक टीम को देहरादून के लिए रवाना किया गया। सीआरपीएफ के 7 बटालियन के अधिकारियों ने इस टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर सीआरपीएफ कमांडेंट गोपाल कुमार गुप्ता ने कहा कि यहां के अनुसूचित जाति के लोग देहरादून जा कर वहां की संस्कृति और सभ्यता की जानकारी हासिल करेंगे।