पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंगरीबाें की पहुंच से उनके लिए बेहद उपयाेगी केराेसिन भी दूर हाे गया है। पिछले महीने जुलाई में काेटा रेट (सरकारी दर) में 97 रुपए लीटर केराेसिन तेल मिल रहा था, हालांकि इस महीने से राज्य सरकार ने काेटा रेट में 13 रुपए दाम घटाया है। यानी अब जनवितरण प्रणाली की दुकानाें में 84 रुपए प्रति लीटर केराेसिन मिल रहा है। राशनकार्ड धारकों को केरोसिन पर सब्सिडी भी खत्म कर दी गई है। वहीं इसके बावजूद गरीबाें की परेशानी समाप्त नहीं हुई है। पीडीएस दुकानदार से मात्र 600 मिली लीटर ही केराेसिन मिल रहा है, वह भी आरजू-मिन्नत के बाद। .
डीलर एसाेसिएशन ने बताई केरोसिन की कहानी
केराेसिन पर भी 5% एक्साइज ड्यूटी, 3 महीने से उठाव ठप | फेडरेशन अाॅफ केराेसिन डीलर एसाेसिएशन झारखंड के सचिव जीतेंद्र जैन ने बताया कि महंगा होने के कारण तीन महीने से डिपाे से पीडीएस डीलर केराेसिन का उठाव नहीं कर रहे हैं। राज्य सरकार केराेसिन पर 5% एक्साइज ड्यूटी ले रही है, जबकि दाेपहिया वाहन मालिकों को हर माह प्रति लीटर 25 रुपए सब्सिडी दे रही है।
कागज व प्लास्टिक से चूल्हा जलाने की मजबूरी |
कागज, गाेइठा व लकड़ी से काेयला का चूल्हा जलाना पड़ता है। डिबरी, लालटेन जलाने पर भी आहै।''-काशी महताे, मंझलाडीह, टुंडी
क्याें और किस कारण से पीडीएस दुकानदार केराेसिन तेल का उठाव नहीं कर रहे हैं, इसकी विभागीय स्तर पर जांच कराई जाएगी। जांच रिपाेर्ट के आधार पर राज्य सरकार काे इससे अवगत कराया जाएगा।''- मुमताज अली, प्रभारी एडीएम सप्लाई सह डीएसओ
गरीबों पर पड़ रही केरोसिन की मार, चूल्हा जलाने पर भी आफत
पहले प्रति राशन कार्ड 5 लीटर, अब आधा लीटर पर भी संकट
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.