पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंट्रैक्टर चालको की समस्याओं को लेकर तान्तनगर हाट बाजार प्रांगण में ट्रेक्टर चालक संघ के अध्यक्ष संजीवन हेम्ब्रम की अध्यक्षता में बैठक की गई । बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मँझारी प्रखण्ड जिला परिषद माधव चन्द्र कुंकल शामिल हुए।ट्रेक्टर चालकों ने अपने समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि एनजीटी के लागू हो जाने से जिला में बालू के उठाव के रोक लग गया है जिसके कारण ट्रेक्टर मालिक, चालक, ट्रेक्टर के मजदूरों के जीविका पर बुरा असर पड़ रहा है।ट्रेक्टर चालको को किस्त भरने तक मे दिक्कत हो रहा है।
ट्रेक्टर में बालू ढुलाई से जुड़े मजदूर रोजगार के अभाव में पलायन करने को विवश है तो दूसरी तरफ माइनिंग और थाना के द्वारा गाड़ियों के पकड़ लिए जाने से ट्रेक्टर मालिक थाना और कचहरी का चक्कर काट रहे है।राज्य सरकार के द्वारा बालू घाटों के नीलामी नही किये जाने से राज्य के अंदर बालू का संकट आ पड़ा है।
बालू घाटों के नीलामी नही किये जाने से आम जन को भी घर बनाने के लिए बालू के लिए ऊंची कीमत चुकाना पड़ रहा है जिसके कारण आर्थिक हालात पर बुरा प्रभाव बड़ रहा है।बैठक कर निर्णय लिया गया कि सरकार से मांग रखने के लिए मँझारी प्रखण्ड ,तान्तनगर प्रखण्ड में धरना कर सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ दिनाँक 19/06/22 को माइनिंग कार्यलय के समक्ष धरना देकर मांग रखेंगे।मौके पर चन्द्र मोहन बिरुवा,रघुनाथ गोप,मानकी हेम्ब्रम,धौनी बिरुली,मोतीलाल बीरूवा,चांद सिंह कुंकल आदि उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.