पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

हरियाली तीज का त्योहार मनाया:मारवाड़ी जागृति शाखा की सदस्यों ने तिरंगा स्टाइल में मनाई हरियाली तीज

चाईबासा10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा जागृति शाखा द्वारा "आया-रे-आया हरियाली तीज का त्योहार आया’ \"संघ में खुशियां और प्यार है लाया’ के एक-दूसरे को हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। जागृति शाखा की सभी सदस्यों ने सिद्धांरा तीज का त्योहार तिरंगा स्टाइल में मनाई। सभी मेंबर्स ऑरेंज, ब्लू और ग्रीन कलर की साड़ी पहन कर आई थीं। मीता खीरवाल और नीतू अग्रवाल ने चूड़ी पासिंग, हाउजी और नंबर गेम्स खेलाईं। जिसमें सभी मेंबर्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहां झूले की व्यवस्था भी की गई थी। व्यंजनों में लिट्टी-चोखा, समोसा, गुपचुप, चाय, जलेबी आदि की व्यवस्था की गई थी। सभी सदस्यों ने तीज का खूब आनंद उठाया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष मीता खीरवाल, सचिव नीतू अग्रवाल, सलाहकार सदस्य बीना अग्रवाल, सरला दोदराजका, बेला सुल्तानिया, अन्नपूर्णा शर्मा, बीना मुंधड़ा, राजेश्वरी नेवटिया, सरिता अग्रवाल आदि उपस्थित थीं।