पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

बैठक:बकाया मानदेय को लेकर प्रखंड मुख्यालय में धरना देंगी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाएं

चाईबासा10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पश्चिमी सिंहभूम जिला में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का मानदेय पिछले सात माह से लंबित है। इसे लेकर रविवार को कांग्रेस भवन परिसर में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की एक बैठक हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगर सरकार द्वारा अगस्त माह में उनके लंबित मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है तो सभी सेविका-सहायिकाएं अपने-अपने प्रखंड मुख्यालय में धरना देंगी।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष अनिता बिरूवा ने कहा कि मानदेय का भुगतान नहीं होने के कारण सभी सेविकाओं की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा एलपीजी गैस पर बच्चों के लिए ताजा भोजन तैयार करने की व्यवस्था की गई है। परंतु गैस खत्म होने के बाद उसे रिफिल कराने के लिए विभाग द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इस कारण अधिकांश केंद्रों में गैस सिलेंडर व चूल्हा अब केवल शोभा की वस्तु बन कर रह गया है।