पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

मुहर्रम त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न:त्यौहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक अंचल पदाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई

मझिआंव10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

थाना परिसर में मुहर्रम त्यौहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक अंचल पदाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने लोगों को मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की और कहा कि शांति समिति के सदस्य अपनी जिम्मेवारी को समझेंगे और किसी भी समस्या पर खुद निर्णय नहीं ले कर तत्काल प्रशासन को अवगत कराएंगे। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार एवं थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो द्वारा मोहर्रम का जुलूस पूर्व निर्धारित रूट के अनुसार ले जाने का निर्देश दिया। बीडीओ नीतीश कुमार भास्कर ने कहा कि त्याेहार में अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है और कहीं पर भी कोई अप्रिय सूचना मिलती है तो तत्काल पुलिस को खबर करें। मौके पर कई लोग थे।