पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

चिंतपूर्णी में DC ऊना के निर्देश:विकास कार्यों के चलते पुराने बस अड्डे से गेट नंबर-2 अस्पताल रोड रहेगा बंद

चिंतपूर्णी5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
चिंतपूर्णी माता की तस्वीर। - Money Bhaskar
चिंतपूर्णी माता की तस्वीर।

हिमाचल के ऊना जिला में स्थित विश्व विख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में पुराना बस अड्डा चिंतपूर्णी से गेट नं 2 अस्पताल रोड बंद रहेगा। इसके लिए ऊना DC राघव शर्मा ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 व 11़6 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निर्देश जारी किए हैं।

DC राघ‌व शर्मा फाइल फोटो।
DC राघ‌व शर्मा फाइल फोटो।

उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि पुराना बस अड्डा चिंतपूर्णी से गेट नम्बर 2 अस्पताल रोड़ चिंतपूर्णी 23, 24, 27 व 30 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि चिंतपूर्णी में निर्मित किए जा रहे मैनहोल चैम्बर, सीवर लाइन बिछाने के कार्यों को सुचारु संचालन के लिए ये आदेश जारी किए गए हैं।

'वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें'
इस दौरान किसी भी वाहन चालक को इस रास्ते का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी। इस रास्ते का इस्तेमाल करने वाले लोगों से अपील है कि वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें ताकि कोई परेशानी ना हो।