पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंहिमाचल के सोलन स्थित परवाणू थाना अंतर्गत सेक्टर-2 के गजल होटल में देर रात लगभग 8:45 बजे पुलिस ने रेड की। इस दौरान होटल में चल रहे देह व्यापार का खुलासा हुआ। इस दौरान पुलिस ने होटल मालिक मोहन कुमार तुली व एक महिला को गिरफ्तार किया है। वहीं, DSP प्रणव चौहान ने बताया कि होटल को सील कर दिया गया है।
बता दें कि बीती रात परवाणू पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान मुखबिर ने पुलिस को गजल होटल में देह व्यापार का धंधा चलने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने अपने ही एक पुलिस कर्मी को नकली ग्राहक बनाकर व कुछ पैसे चिह्नित करके होटल में भेजा। परवाणू थाना प्रभारी ने पुलिस कर्मी को पैसे देने के बाद कमरे में युवती के पहुंचते ही सूचना देने को कहा।
कमरा नंबर-102 में मिली युवती
इसके बाद नकली ग्राहक पुलिस कर्मी ने होटल पहुंचने के बाद पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी फूल चंद की अगुवाई में टीम लगभग रात 8:45 बजे होटल गजल में रेड करने पहुंची। जहां होटल के रिसेप्शन काउंटर पर बैठे व्यक्ति व सोफा पर बैठी महिला को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस अधिकारी अनूप कुमार ने जब होटल की तलाशी ली तो उनके भेजे गए ग्राहक के कमरा नंबर 102 में एक युवती पाई गई।
पंजाब-हरियाणा के निकले होटल मालिक और महिला
पुलिस ने काउंटर पर बैठे व्यक्ति जिसने अपना नाम पूछने पर मोहन कुमार तुली पुत्र बसत राम तुली निवासी मकान नंबर-288 कुराड़ी मोहल्ला कालका जिला पंचकूला हरियाणा और होटल गजल का मालिक बताया। सोफा पर बैठी महिला ने अपनी पहचान जिरकपुर, पंजाब के रूप में बताई।
होटल मालिक की जेब से मिले पुलिस कर्मी द्वारा दिए पैसे
काउंटर पर बैठे होटल मालिक मोहन कुमार की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसकी जैकेट की जेब से कुछ पैसे मिले। पैसों से मिलान करने पर यह वही नोट पाए गए जो नकली ग्राहक पुलिस कर्मी को दिए गए थे। इस संदर्भ में परवाणू पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस महिला व होटल मालिक से पूछताछ कर रही है, ताकि गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके।
गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में की जा रही पूछताछ
परवाणू थाना प्रभारी फूल चंद ने बताया की अपने सूत्रों से उन्हें इस होटल में चल रहे अवैध देह व्यापार की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने रेड डाली और होटल मालिक व एक महिला को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला धारा 3, 4, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के अंतर्गत पुलिस थाना परवाणू में दर्ज कर लिया गया है।
गिरफ्तार किए गए लोगों से इस धंधे में सम्मिलित अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरे गिरोह को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.